Home छत्तीसगढ़ गौठान में काम करके गिरवी खेत को मुक्त कराया, बेटा को आई.टी.आई...

गौठान में काम करके गिरवी खेत को मुक्त कराया, बेटा को आई.टी.आई में पढ़ाया

14
0
????????????????????????????????????

कोरबा विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम महोरा की रहने वाली श्रीमती कौशिल्या कंवर ने अपने आगे बढ़ने की दास्तां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ साझा की। कौशिल्या ने शासन की नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी योजना के तहत बने महोरा गौठान की आजीविका गतिविधियों से अपनी गरीब परिस्थितियों से उबर कर आज के खुशहाल जीवन में आए बदलाव को मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया। कौशिल्या ने बताया कि आदर्श गोठान महोरा में शासन की नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी योजना से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई है। कौशिल्या गौठान में मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन के काम से जुड़ी हैं। गौठान में केंचुआ खाद, गमला उत्पादन, सब्जी उत्पादन आदि भी किया जा रहा है।

      कौशिल्या ने मुख्यमंत्री को बताया कि गौठान में जुड़ने से पहले खेत गिरवी रखा हुआ था, आर्थिक स्थिति कमजोर थी। घर की हालत बहुत ही खराब हो चुकी थी। कौशिल्या ने बताया कि समूह में जुड़कर 15 हजार रूपए का मुर्गी अंडा, 30 हजार रूपए की मुर्गी, 24 हजार रूपए का केंचुआ, 12 हजार रूपए का गमला बेचकर बहुत लाभ कमाए। कौशिल्या ने बताया कि गौठान से जुड़कर आजीविका के कामों से हुई आमदनी ने उसके परिवार की जीवन शैली भी बदल दी है। गिरवी खेत को मुक्त कराने के बाद बेटे को आई. टी. आई. मंे भी पढ़ा रहीं हैं। आई. टी. आई करने के बाद कौशिल्या के बेटे को एक तकनीकी हुनर मिल जाएगा और आगे वह शासकीय नौकरी या अपना खुद का व्यवसाय करने के काबिल हो जाएगा। महोरा के गौठान में कौशिल्या सहित 71 महिलाओं के समूह ने 13 विभिन्न गतिविधियों से चार लाख 53 हजार का आय प्राप्त कर लिए हैं।

      कौशिल्या ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि मेरे पति गौठान में चरवाहा का काम करते हैं। चरवाहा के रूप में गोबर बिक्री पर नौ हजार रूपए का लाभ कमाएं। उससे चार बकरी और एक बकरा खरीदे। उन बकरियों से चार बच्चे प्राप्त हुए। अब व्यवसाय को बढ़ाने और बकरियों को बढ़ाने की योजना है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बकरियों की मांग पर तत्काल कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को शासकीय योजनांतर्गत बकरियां दिलाने के निर्देश दिए।

*कौशिल्या ने और बकरियों की इच्छा जताई, मुख्यमंत्री ने 11 बकरियां खरीदने मदद के दिए निर्देश

        बघेल ने कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही महोरा की कौशिल्या कंवर के मन की मुराद पूरी कर दी। लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में कौशिल्या कंवर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सामने अपने स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए अधिक बकरियों को रखकर बकरी पालन करने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इतना सुनते ही तत्काल कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत कौशिल्या को 11 और बकरियां प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यक्रम समाप्त होने के पहले कौशिल्या को 11 बकरियां खरीदने के लिए 49 हजार रूपए का चेक प्रदान कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कौशिल्या को यह चेक सौंपा। चेक पाते ही कौशिल्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और प्रसन्नता के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here