Home मध्य प्रदेश मप्र के 50 फीसद जिलों में एक भी कोराना मरीज नहीं

मप्र के 50 फीसद जिलों में एक भी कोराना मरीज नहीं

32
0

भोपाल । प्रदेश के 50 फीसद जिलों में तो एक भी मरीज नहीं मिले हैं। बाकी जगह एक से लेकर नौ तक मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में 2727 कोरोना के सक्रिय मरीज है जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं गुरुवार को प्रदेश में 110 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 28 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण दर घटकर 0.1 फीसद पर आ गई है। ये आंकड़े गुरुवार के हैं जो शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में दिए गए हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक 24 संक्रमित भोपाल व 21 इंदौर में मिले हैं। उधर भोपाल समेत मप्र के लिए अच्छी खबर है कि जिस महिला में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला था, उसके संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

रिपोर्ट आने के पूर्व अंदेशा था कि कहीं महिला के संपर्क में आने वाले लोग भी संक्रमित न हो गए हो। इस को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देश पर 25 लोगों की कांट्रैक्ट ट्रैसिंग के तहत जांच की गई थी। इनमें से 12 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को आई है। बाकी की रिपोर्ट पूर्व में ही आ चुकी थी। बता दें कि बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में रहने वाली महिला संक्रमित हुई थी। कोरोना वैरिएंट की जांच के लिए महिला का रेंडम सैंपल लिया था जिसे जांच के लिए लैब में भेजा था। बुधवार को आई रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई थी। महिला की तबीयत पहले ही ठीक हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here