भोपाल । अनलॉक के बाद राजधानी के सराफा बाजार में ग्राहकी से रौनक बढ गई है। अभी सोने का भाव तो स्थिर बना हुआ है, लेकिन चांदी के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है। राजधानी के 150 वर्ष पुराने चौक सराफा बाजार में फिर रौनक लौटने लगी है। हालांकि वर्तमान में ग्राहकी आम दिनों की तुलना में 40 फीसद तक कम है। इसकी वजह सराफा के लिए अहम शादियों के सीजन का अधिकांश समय लॉकडाउन में बीतना बताई जा रही है। खरीदारी में ग्राहकों का रुझान देखते हुए शादियों की अधिकांश लग्न लॉकडाउन में बीतने से मायूस व्यापारियों का भी उत्साह बढ़ा है। भोपाल सराफा महासंघ के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में सराफा कारोबार से लगभग 2000 लोग जुड़े हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है। इसका असर बाजार पर पड़ा है। वर्तमान में सोना 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम है, जबकि चांदी 71 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर मिल रही है।
कोरोना की पहली लहर के बाद खुले बाजार में अगस्त 2020 में सोना अभी तक की अपनी सर्वाधिक कीमत 58 हजार प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था, लेकिन तब चांदी का भाव 65 हजार रुपये प्रति किलो था। दरअसल चांदी को औद्योगिक धातु माना जाता है। कारखाने खुलने के बाद चांदी के मांग बढ़ी है। इस वजह से चांदी की कीमत बढ़ी है। अंबिका ज्वेलर्स के संचालक दीपक सोनी ने बताया कि बाजार धीरे-धीरे गुलजार हो रहा है, लेकिन आम दिनों की तुलना में 40 फीसद ग्राहकी कम है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में लोगों का काफी पैसा इलाज पर खर्च हो चुका है। उसका असर बाजार पर स्पष्ट दिख रहा है। अजंता ज्वेलर्स के नवीन वर्मा बताते हैं कि कारोबार में रौनक तो बढ़ी है, लेकिन आम दिनों की तुलना में ग्राहकी काफी कम है। दरअसल बाजार में 60 फीसदी निवेश किसानों की तरफ से होता है।
फसल आने का समय लॉकडाउन में निकलने के कारण भी धंधे पर असर पड़ा है। यश ज्वेलर्स के संचालक दिनेश अग्रवाल दादा भाई ने बताया कि ग्राहकी तो बढ़ने लगी है, लेकिन ज्यादातर लोग या गहने बेचने आ रहे हैं, या फिर गिरवी रखने के लिए। कोरोना महामारी के कारण इस तरह की स्थिति बनी है। अभी शादी की कुछ लग्न शेष हैं। इस वजह से ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद है। व्यापारी नवनीत अग्रवाल के बताया कि नया हॉलमार्क कानून 16 जून 2021 से प्रभावी हो गया है। इसके तहत सरकार ने 14, 18 और 22 कैरेट के आभूषणों को मान्यता प्रदान की है। इस वजह से स्टाक में मौजूद 20, 23 कैरेट के आभूषण को विशेष छूट के साथ बेचा जा रहा है।