बिलासपुर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सारांश मित्तर द्वारा जिले में वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान धुमाल, ब्रास बैण्ड एवं बैण्ड पार्टी के उपयोग हेतु शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार धुमाल या ब्रास बैण्ड एवं बैण्ड पार्टी बजाने वालों की संख्या 10 लोगों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। धुमाल या ब्रास बैण्ड एवं बैण्ड पार्टी में केवल बैण्ड के बजाने की अनुमति होगी। साउण्ड बॉक्स जिनका पी.एम.पी.ओ. 200 वॉट से अधिक न हो को ही बजाने की अनुमति होगी। धुमाल या ब्रास बैण्ड एवं बैण्ड पार्टी किसी भी सार्वजनिक रोड पर नहीं बजाया जाएगा। केवल कार्यक्रम के नियत स्थान पर बजाने की अनुमति अधिकतम रात्रि 10 बजे तक के लिए मान्य होगी। जिस क्षेत्र में धुमाल या ब्रास बैण्ड एवं बैण्ड पार्टी बजाया जाएगा उसके पूर्व उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचना देनी होगी।
धुमाल या ब्रास बैण्ड एवं बैण्ड पार्टी बजाते समय उसमें सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को भारत सरकार या राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जारी समस्त निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। धुमाल या ब्रास बैण्ड एवं बैण्ड पार्टी के बजाने वालों में सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाना, मास्क पहनना, समय-समय पर हैण्ड सैनेटाईजर का उपयोग करना, फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात व्यक्तियों के मध्य कम से कम दो मीटर या 06 फीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा।
धुमाल या ब्रास बैण्ड एवं बैण्ड पार्टी बजाते समय एन.टी.ए. एवं शासन के द्वारा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानकों, कोलाहल अधिनियम, भारत सरकार एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। यदि इन शर्तों का उल्लंघन करना पाया जाता है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी धुमाल या ब्रास बैण्ड एवं बैण्ड पार्टी के प्रबंधक की होगी तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 तथा अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैंड कारोबारियों ने वैवाहिक कार्यक्रमो में प्रशासन के सभी नियमो का पालन करने का दिया आश्वासन दिया।
बैंड और लाइट संघ के अध्यक्ष नासिर खान ने प्रशासन के इस निर्णय पर हर्ष जताते हुए कहा कि हम सभी प्रशासन के द्वारा जारी किए गए सभी नियमो का पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे और उन्हीने इस अनुमति के लिए कलेक्टर व शासन प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इन विषम परिस्तिथियो में हमे कारोबार की अनुमति मिली इसके लिए हम सभी शुक्रगुजार है एवं इसमें हमारी मदद के लिए किए गए प्रयासों के लिए विधायक शैलेश पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और अभय नारायण राय तथा मीडिया जगत के सभी भाइयों की भूमिका भी सराहनीय रही और हम सदैव इन सभी के आभारी रहेंगे क्योकि सचमुच ही हम लोगो के कारोबार बंद होने से हमारी आर्थिक स्तिथि बेहद नाजुक दौर से गुजर रही थी और ऐसे समय सभी ने जो मदद की वो हमारे लिए डूबते को तिनके का सहारा की कहावत चरितार्थ हुई अंत मे श्री खान ने सभी को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।