सूरजपुर,। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा संभाग के द्वारा 17 जून 2021 को सूरजपुर जिले में प्रस्तावित नवीन 04 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमनगर, भुवनेश्वरपुर, भैयाथान, ओड़गी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों की बेहतर साफ-सफाई, रंग-रोगन, प्रयोगशाला उपकरण को बेहतर ढंग से प्रयोगशाला में व्यवस्थित करने एवं एक कक्ष को पुस्तकालय के रूप में व्यवस्थित करने संस्था के प्राचार्य व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। प्रवेश के संबंध में पंजीयन किये गये बच्चों के पात्र-अपात्र सूची जारी करने, प्रवेश संबंधी टीम गठित करने एवं सीट से अधिक पात्र होने पर लॉटरी के माध्यम से प्रवेश देने का निर्देश दिये गये है।
साथ ही जिले में संचालित समस्त विद्यालय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी भवनों का आन्तरिक साफ-सफाई एवं रंग-रोगन कार्य कराने, आमाराईट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन, छात्र-छात्राओं के जाति, निवास बनाये जाने, पुस्तक, गणवेश एवं मध्यान्ह भोजन प्रत्येक बच्चों तक घर-घर जाकर वितरण करने एवं बारिश पश्चात शाला का बाहरी परिवेश एवं दिवारों को रंग-रोगन एवं विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों को ऑनलाईन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। समस्त विद्यालयों के शिक्षकों को पूरे समय विद्यालय में उपस्थित रहकर रचनात्मक सोच के साथ नवाचार का कार्य करने निर्देश दिये गये।