Home मध्य प्रदेश अब 73 हजार में से सिर्फ 145 कोरोना पाॅजिटिव

अब 73 हजार में से सिर्फ 145 कोरोना पाॅजिटिव

17
0

इंदौर, 18 जून । कोरोना महामारी अब घटते घटते 73 हजार पर 145 पाॅजिटिव की रह गई है। भोपाल में संक्रमण ज्यादा होने से उन्हें भी इंदौर माॅडल अपनाने की सलाह दी गई है। इंदौर समेत 51 जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रह गई है।

इंदौर में छह सौ केंद्रों पर दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर इंदौर नया रिकार्ड बनाएगा। 18 लाख को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 28 लाख लोगों में से अब केवल 10 लाख को ही लगाना बचा है। कई लोग खुद ही वैक्सीन केंद्रों पर बढ़-चढ़कर आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। लोगों में वैक्सीन का डर कम हो गया है। अल्पसंख्यकों के इलाकों में जरूर लोग टीके लगवाने से बच रहे हैं। किन्नरों के प्रेरित करने पर 95 लोगों ने खजराना में वैक्सीन लगवाई। बुजुर्गों को उनके घर पहुंचकर टीके लगाए जाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने एसडीएम को वैक्सीनेशनकी जिम्मेदारी सौंपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here