Home मध्य प्रदेश बिजली कंपनी ने रोकी वसूली पंद्रह दिनों की राहत दी

बिजली कंपनी ने रोकी वसूली पंद्रह दिनों की राहत दी

23
0

इंदौर|18 जून । लाॅकडाउन के बाद शहर में अनलाॅक होते ही बिजली कंपनी ने वसूली शुरू कर दी थी लेकिन कांग्रेस ने व्यापारियों और आम नागरिकों को वसूली में छूट देने की मांग की। पंद्रह दिनों तक बिजली कंपनी वसूली नहीं करेगी।

शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक संतोष टैगोर के समक्ष पार्टी की तरफ से आपत्ति दर्ज करवाई थी। कांग्रेस ने कहा कि ढाई महिने तक बेरोजगारी और बेकारी झेलने वाले आम नागरिक व व्यापारी परेशान हैं इसलिए वसूली रोकी जाए।

// बिजली कर्मचारी तीन जुलाई से हड़ताल पर जाएंगे //

अपनी मांगों को लेकर 3 जुलाई से बिजली कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। बिजली प्रबंधन कंपनी को म.प्र. बिजली कर्मचारी संघ ने 3 जुलाई से आंदोलन कर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे व 23 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here