Home छत्तीसगढ़ चाकू दिखा पत्रकार से लूट करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार

चाकू दिखा पत्रकार से लूट करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार

40
0

बिलासपुर । चाकू की नोक पर पत्रकार से लूट करने वाले सभी आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी पवन सोनी पत्रकार/कैमरा मैन कोनी निवासी लोकस्वर समाचार पत्र प्रेस से काम कर अपने घर कोनी एक्टिवा वाहन से वापस जा रहा था कि रात्रि करीबन 10.30 बजे इंदिरा कृषि महाविद्यालय कोनी रोड में पीछे से आ रहे मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के एक्टीवा वाहन को ओव्हर टैक कर प्रार्थी को वाहन से गिराकर मारपीट करने लगे और चाकू दिखा कर डरा धमका कर प्रार्थी के पास रखे डी.एस.एल.आर. कैमरा , प्रेस आई.डी. कार्ड, ए.टी.एम कार्ड,पेन ड्राईव, नगदी रकम 5000 रूपये को लूट लिये। पीडि़त कि सूचना पर थाना सरकंडा में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपर उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) निमिषा पाण्डेय को दी गई जिसपर अधिकारियों द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों का पता तलाश कर कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिया गया, जिस पर थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी सकरी उप निरी. सागर पाठक , उप निरी. मनोज नायक के नेतृत्व में सिविल लाईन तथा सरकंडा से अलग अलग पुलिस टीम बना कर तत्काल घटना स्थल पंहुच कर घटना स्थल का तथा आसपास लगे सी.सी.टी.वी. फुटैज को बारीकी से जांच किया गया। घटना स्थल पर मारपीट के दौरान झूमा झपटी होने से आरोपी का लाल रंग का जैकेट और गमछा मिला जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा सभी संपर्क माध्यम को भेज कर सूचना संकलन एकत्रित किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिला कि रतनपुर में रात्रि गश्त ड्यूिटी के दौरान रतनपुर थाना के आरक्षक राम लाल सोनवानी जो महामाया चौक रतनपुर में ड्यूटी पर तैनात था के द्वारा रात्रि करीबन 2.30 बजे एक बाईक में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घुमते पकड़ा गया था तथा पुछताछ करने पर सभी थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम गुड़ी का होना बताये जो पुछताछ बाद वहां से चले गये थे , कि सूचना मिलने पर उक्त आरक्षक से संपर्क कर तीनों संदिग्ध व्यक्तियों तथा मोटर सायकल नंबर की जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम थाना सीपत क्षेत्र की ओर रवाना हई जो ग्राम गुड़ी पंहुच कर संदिग्ध व्यक्तियों को अलग अलग स्थानों से घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुछताछ करने पर तीनों आरोपी प्रारंभ में पुलिस टीम को गुमराह करते रहे जिनसे अलग-अलग बारीकी से पुछताछ करने पर अपने तीन अन्य साथीयों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किये तथा उन्होंने बताया कि सभी रात्रि में मिलकर डकैती की योजना बना कर बिलासपुर की ओर निकले थे जो कोनी रोड में सुनसान जगह पर पत्रकार से मारपीट कर चाकू की नोक पर प्रार्थी के पास रखे डी.एस.एल.आर. कैमरा, चार नग पैन ड्राईव , 5000 नगदी , प्रेस आई.डी, बैंक ए.टी.एम. लूट लिये तथा इनका एक साथी सुमीत रजक लूटे गये कैमरा को लेकर कोरबा दीपका भाग गया । पुछताछ के बाद पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों के कब्जे से घटना के 24 घंटे के भीतर लूटे गये कैमरा कीमत 35000 रू. नगदी रकम, प्रेस आई डी सहित सभी सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस की इस कार्यवाही में सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता,निरीक्षक कलीम खान,उप निरी. सागर पाठक,धर्मेंद्र वैष्णव, मनोज नायक,सउनि हेमंत आदित्य का विशेष योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here