Home छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में अब तक तीन लाख से अधिक लोगों को लगी...

कोरबा जिले में अब तक तीन लाख से अधिक लोगों को लगी कोविड वेक्सीन

65
0

कोरबा राज्य शासन से प्राप्त वैक्सीन के अनुसार जिले में लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 67 हजार 028 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 36 हजार 218 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल तीन लाख तीन हजार 246 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 45 वर्ष या अधिक उम्र के 17 हजार 366 लोगों का टीकाकरण बाकी है। विगत दिवस 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के दो हजार 080 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। अभी तक अंत्योदय श्रेणी के चार हजार 743, बीपीएल के 16 हजार 592, एपीएल श्रेणी के 10 हजार 123 एवं फ्रंटलाइन वर्करों के अंतर्गत चार हजार 760 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीेनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 70 हजार 870 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 43 हजार 651 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पाली विकासखण्ड है जहां 43 हजार 595 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 39 हजार 846 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 34 हजार 677 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 34 हजार 389 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

*18-44 आयु वर्ग के 36 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण

     कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 36 हजार 218 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में 13 हजार 902 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर विकासखण्ड पाली है जहां पर पांच हजार 069 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार कटघोरा के ग्रामीण क्षेत्रों में चार हजार 518 लोगों का, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में चार हजार 024 लोगों का, करतला में चार हजार 049 लोगों का एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में चार हजार 656 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।

*दूसरी डोज 45+ वर्ग के 41 हजार 604 लोगों को एवं 18+ वर्ग के एक हजार 253 लोगो को लगी

     जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 40 हजार 351 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इसी प्रकार 18 वर्ष  और उससे अधिक उम्र के एक हजार 253 लोगों केा भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। इस प्रकार कुल 41 हजार 604 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 17 हजार 852, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में आठ हजार 129, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में पांच हजार 613, करतला विकासखंड में चार हजार 016, कोरबा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दो हजार 608 और पाली विकासखंड में 45 वर्ष से अधिक आयु के दो हजार 133 लोगों को वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में कोरबा और कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में 356 लोगों को, विकासखण्ड करतला में 188, कटघोरा ग्रामीण में 202, कोरबा ग्रामीण में 189, पाली में 190 एवं पोड़ी उपरोड़ा में 128 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here