Home खेल रोप स्कीपिंग खिलाड़ी गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार

रोप स्कीपिंग खिलाड़ी गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार

24
0

नई दिल्ली । दिल्ली के मोहन गार्डन थाना पुलिस ने दहशत फैलाने के लिए एक युवक के घर पर गोलीबारी करने के मामले में रोप स्कीपिंग के एक खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोप स्कीपिंग की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुका है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसका एक युवक से झगड़ा हो गया था। जिसकी मदद करने वाले को डराने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया।

जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा का कहना है कि आरोपी की पहचान मोहन गार्डन निवासी पंकज (22) के रूप में हुई। वह वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित इंटर स्कूल रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया था। पांच मई को मोहन गार्डन के सिद्धात्री एंक्लेव में एक महिला बीना के घर पर गोलीबारी की सूचना पुलिस को मिली। जांच में पता चला कि आरोपी बाइक से आए थे। तकनीकी जांच से पंकज और राहुल नाम के युवक की पहचान हुई। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से एक पिस्टल मिला। साथ ही पुलिस ने उसके निशानदेही बाइक बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी निखिल नाम के युवक से झगड़ा हुआ था। बीना का बेटा गौतम निखिल की मदद कर रहा था। गौतम को डराने के लिए वह उसके घर पर गोलीबारी की थी। पुलिस पंकज के दोस्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here