Home छत्तीसगढ़ पूर्व महापौर के कार्यकाल में हुए फर्जी दुकान आबंटन को लेकर नगर...

पूर्व महापौर के कार्यकाल में हुए फर्जी दुकान आबंटन को लेकर नगर निगम राजस्व विभाग चेयरमैन ने की आयुक्त से कार्यवाही की माँग

19
0

राजनादगांव । नगर निगम राजनादगांव के राजस्व विभाग चेयरमैन विनय झा के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्षद दल ने भाजपा कार्यकाल में हुए दुकान आबंटन के संबंध में आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

राजस्व विभाग चेयरमैन विनय झा ने बताया कि भाजपा के पूर्व महापौर के कार्यकाल मे हुए दुकान आबंटन को लेकर आये दिन कई मामले सामने आरहे है ,जब मैंने अपने विभाग से जानकारी एकत्रित की तो मुझे आभास हुआ कि भाजपा के कार्यकाल में मुख्यमंत्री स्वलाभन योजना अंतर्गत जितने भी दुकान आबंटन हुए है वे विचाराधीन है आये दिन मुझतक ऐसे लोग पहुच रहे है जो जरूरतमंद थे पर उन्हें दुकाने नही मिली जिसपर मैंने पूर्व में आयुक्त को पत्र लिख कर ११२ दुकानों के जाच के संबंध में पत्र लिखा था,वर्तमान में हमने पार्षद दल के साथ जाँचको लेकर पुनः  ज्ञापन सौंपते हुए पात्र-आपात्र की जांच कर पारदर्शिता दिखाते हुए ऐसे लोग जिन्हें गलत तरीके से दुकान आबंटित की गई है उनपर कार्यवाही करते हुए पात्र हितग्राहियों को दुकान आबंटित की जाने की माग की है।

कांग्रेस पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमे दो साल तक झंझोड़ रखा है इसके बावजूद भी कमला कॉलेज के समक्ष की दुकानो आबंटन को लेकर पात्र-आपात्र हितग्राहियों का मामला प्रकियाधीन है जल्द ही पात्र हितग्राहियों का आबंटन किया जावेगा साथ ही सवाल उठाया कि भाजपा के नेताओ की पूर्व में हुई दुकान आबंटन मामले में चुप्पी सन्देहात्मक है,भाजपा नेताओं को इस मामले में सामने आकर जाँच कमिटी बैठाने की माँग करनी चाहिए जिससे जनता के बीच भाजपा के कारनामे की सच्चाई सामने आ जायेगी।  इस दौरान चेयरमैन मधुकर बंजारे,सन्तोष पिल्ले,गणेश पवार,आमीन हुड्डा,गामेंद्र नेताम,केवल साहू,संजय रजक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here