Home छत्तीसगढ़ निगम क्षेत्र में बने उद्यानों का निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण

निगम क्षेत्र में बने उद्यानों का निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण

28
0

भिलाईनगर । नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी उद्यान की सफाई व्यवस्था समुचित तरीके से बनी रहे इसके लिए आज निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निरीक्षण किया, और उन्होंने पहली बारिश के बाद उग गई खरपतवार और पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश संबंधित अधिकरियों को दिये। अमृत मिशन के तहत बने उद्यान में पाथवे आदि की सफाई कराने कहा ताकि उद्यान की सुंदरता बनी रहे और क्षेत्र के नागरिकों को उद्यान का लाभ मिले। इसके बाद हाउसिंग बोर्ड बाजार स्थित पौनी पसारी योजना के तहत चबूतरो का निरीक्षण करते हुए पानी, सफाई तथा आवश्यक सेवाओं को दूरूस्त करने के निर्देश जोन 02 जोन के अभियंताओं को दिए।

निगम आयुक्त श्री रघुवंशी ने निगम क्षेत्र के उद्यान का निरीक्षण किया, वार्ड 27 घासीदास नगर में अमृत मिशन के तहत बने उद्यान पहुंचे जहां स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित जोन आयुक्त व अभियंताओं को 4 – 5 गार्डन का क्लस्टर बनाकर सफाई व्यवस्था को समुचित तरीके बनाए रखने के कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए, ताकि उद्यान में आने वाले क्षेत्र के नागरिकों तथा बच्चों को स्वच्छ वातावरण, हरियाली और छांव मिलता रहे। इसके पश्चात आयुक्त महोदय पौनी पसारी योजना के तहत बनाए गए चबूतरे व शेड का निरीक्षण किए इससे लगा हुआ सब्जी मंडी भी है, इसे देखते हुए स्थल पर पानी, सफाई, प्रसाधन, पार्किंग, विद्युत सहित मूलभूत व्यवस्था को दूरूस्त करने के निर्देश दिए।

उद्यान की हो रही सफाई –

निगम क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए बनाए उद्यान में बारिश पूर्व साफ सफाई अभियान जारी है, गणेश उद्यान, सांई गार्डन, शिवाजी उद्यान, बक्शी उद्यान, शास्त्री उद्यान, मलेनियम उद्यान, गांधी उद्यान तथा अमृत मिशन के तहत जुनवानी खम्हरिया, मैत्री विहार, हुडको प्रियदर्शनी परिसर, बापूनगर, टाटालाईन कोहका, हाससिंग बोर्ड के उद्यान में बारिश के पूर्व सफाई कार्य जारी है। उद्यान विभाग के कर्मचारियों द्वारा पाथवे की सफाई, झिल्ली पन्नी के कचरे, उग गई खरपतवार तथा पेड़ों की छंटाई कार्य किया जा रहा है, ताकि सुबह शाम टहलने के लिए आने वाले क्षेत्र के नागरिक उद्यान का लाभ ले सके। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, ईई टीके रणदीवे, कुलदीप गुप्ता, शंकर सुमन मरकाम, निखत सबरीन, प्रकाश अग्रवाल, अंजनी सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here