Home छत्तीसगढ़ स्वच्छ पेयजल हेतु ओव्हरहेड टैंको की सफाई शुरु

स्वच्छ पेयजल हेतु ओव्हरहेड टैंको की सफाई शुरु

14
0

दुर्ग  । शहर की ओव्हरहेड टैंक व समवेल से जनता को शुद्ध पेयजल मिलने हेतु सफाई अभियान की शुरुवात की गई है। सफाई के दौरान टंकियों में जमे मड को  रोटरी जेड मशीन के माध्यम से मेकनाइज वाटर टैंक क्लीनिंग सिस्टम से साफ किया जा रहा है। पश्चात अल्ट्रावायलेट लैप का उपयोग करते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइड का घोल बनाकर डाला जाएगा। जिससे वह एंटीबैक्टीरियल का कार्य करेगा। हर घर-घर में रोगाणुमुक्त पानी पहुंचेगा। यह कार्य निगम क्षेत्र के 11, 24 व 42 एमएलडी फिल्टर प्लाट से संबंधित सभी टैकों में किया जाएगा। आज पद्मनाभपुर जनता मार्केट पानी टंकी से इसकी शुरुवात की गई। जनता की मांग पर गंदे पानी से छुटकारा दिलाने की बार-बार शिकायत आमजन से विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल को मिल रही थी।

इस दौरान टैंको की सफाई के संबंध में विधायक वोरा ने कहा कि जनहित में जलजनित बीमारी पीलिया, डायरिया जैसे संक्रामक रोग से बचाव हेतु समय-समय पर निगम के द्वारा संपूर्ण पानी टंकी की सफाई बिना विलंब के कराया जाना आवश्यक है। नगर निगम का दायित्व है कि गंदे पानी का निदान आवश्यक सेवा में शामिल है जिसका निराकरण शीघ्र किया जाना चाहिए। महापौर बाकलीवाल ने कहा कि कंपनी द्वारा टंकियों की सफाई प्रति वर्ष नियमित की जा रही है। जिससे वार्ड से संबंधित टंकी से पानी सप्लाई प्रभावित हो सकती है। अत: ओव्हरहेड टैंक व समवेल सफाई के दौरान संबंधित क्षेत्र के निवासियों से अपील है कि पानी का संग्रहण कर लेवें। पानी टंकी सफाई कार्य निरीक्षण में एल्डरमेन राजेश शर्मा, संजय धनकर, संजू श्रीवास्तव, आशीष नसीने आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here