भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोरविश्वविद्यालय की कॅरियर टॉक वेबिनार सीरीज के अंतर्गत इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज इंडिया भोपाल चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में वेबिनार का आयोजन किया गया। कॅरियर अपॉर्चुनिटी इन कॉमर्स विषय पर आयोजित वेबिनार में विषय विशेषज्ञों ने कॉमर्स में कॅरियर की संभावनाओं पर उपयोगी टिप्स दिये। वेबिनार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रह्मप्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ विजय सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में अरविंद कुमार तिवारी, चेयरमैन आईसीएसआई भोपाल चैप्टर, प्रथम बारोत, डायरेक्टर जिल एजुकेशन, मुंबई और सीएस साक्षी चौहान, शेफर्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड शामिल हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में समन्वयक डॉ दीप्ति माहेश्वरी, डीन वाणिज्य संकाय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वेबिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
सीएस अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि हर एक इंडस्ट्रीज को वित्तीय प्रबंधन के लिए वाणिज्य विभाग के लोगों की आवश्यकता होती है। उन्होंने कंपनी सेक्रेटरी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रथम बारोत ने एसोसिएशन आफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंट्स (एसीसीए) के कोर्स के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त देश की अग्रणी सर्टिफिकेशन संस्था है। इस सर्टिफिकेशन के बाद फायनेंस, ऑडिट, बैंकिंग, टैक्सेशन व मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सीएस साक्षी चौहान ने लॉ व सीएस के काम्बिनेशन की बात कही, उन्होंने इसे उभरता हुआ ट्रेंड बताया। एलएलबी के बाद लीगल एडवाइजर के रूप में कार्य कर सकते हैं साथ ही निजी कंपनियों, कारपोरेट फर्म्स व बैंकों में कार्य किया जा सकता है. विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के भी जवाब दिये।
वेबिनार की मॉडरेटर डॉ. सीमा सिंह, सहायक प्रध्यापक थी। आभार प्रदर्शन डॉ. बासंती मैथ्यू, विभागाध्यक्ष, कॉमर्स विभाग ने किया। इसमें बड़ी संख्या में देश भर से प्रतिभागी जुड़े।