भोपाल। हर गांव और नगर के पर्यावरण सुधार के लिए होने वाले पौधारोपण को जन-जन का अभियान बनाया जाए। प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से ही पर्यावरण सुधार के इस प्रयास में सफलता मिलेगी। यह बात संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने पौधारोपण की तैयारी संबंधी समीक्षा बैठक में कही। श्री कियावत ने वीसी के माध्यम से संभाग के सभी नगर पालिकाओं और जनपद पंचायतों की पौध रोपण की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की।
श्री कियावत ने कहा कि पूर्ण सुरक्षा के साथ सार्थक पौधारोपण कराएं। गांव और शहरों को पूर्णतः वृक्षों से आच्छादित करने के लिए गंभीरता पूर्वक सार्थक प्रयास करें । प्राकृतिक संतुलन और स्वस्थ जीवन के लिए 33 प्रतिशत भूमि पर वृक्ष होना आवश्यक है पौधे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करते हैं । उन्होंने कहा कि वृक्ष शुद्ध वातावरण और परिस्थिति की संतुलन सहित भारतीय संस्कृति और धर्म का अभिन्न अंग हैं । बच्चों को प्राथमिक एवं व्यवहारिक शिक्षा की प्रकृति से ही मिलती है इन्हीं बातों का महत्व समझाते हुए नागरिकों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करें । सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ अपने घरों में भी पौधारोपण के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक संगठनों, प्रतिनिधियों, ग्राम प्रस्फुटन समितियों,कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट समिति, स्व सहायता समूह सहित सभी शासकीय एजेंसियों के माध्यम से पौधारोपण को वृहद स्तर पर अभियान के रूप में चलाएं और पौधे को वृक्ष बनने तक पूर्ण सुरक्षा का संकल्प दिलाएं।
प्रत्येक ग्राम में 20 जून को वृक्षाच्छादित चौपाल विकसित करने वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा । भविष्य में यह क्षेत्र वृक्षाच्छादित होकर सामाजिक समरसता, सामूहिक आयोजनों, आपसी सद्भाव, सांस्कृतिक आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण स्थल बनेगा।
नगरीय निकायों में 1 जुलाई को पार्कों, औद्योगिक क्षेत्रों, शासकीय संस्थानों, झील और तालाब के किनारे, शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के दोनों तरफ, शहर की सड़कों की मीडियन एवं एवेन्यू में, शहरों में स्थित पहाड़ियों पर, स्कूल – महाविद्यालय, तकनीकी संस्थानों, रहवासी कालोनियों, माइनिंग की बंद खदानों के आसपास, धार्मिक स्थलों, मुक्ति धामों में पौधारोपण किया जाएगा। इस पौधारोपण में नगर पालिका निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत, राजधानी परियोजना प्रशासन, औद्योगिक प्रतिष्ठान, स्कूल – महाविद्यालय प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं, रहवासी समितियां एवं संगठन, भोपाल विकास प्राधिकरण, निर्माण विभाग एवं नगर वासी अमूल्य योगदान देंगे।
बैठक में संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार द्विवेदी, संभाग के सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सभी जिलों के जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के अधिकारी मौजूद थे।