कोरबा| कोरबा में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से साल भर पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (pmgsy) के अंतर्गत बनाई गई सड़क बह गई है गुरसियां से जटगा तक बनाई गई सड़क पूरी टूट गई है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच चुका है मानसून पहुंचने के बाद प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश भी हो रही है इस बारिश का असर ये हो रहा है कि कई जिलों में भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है कोरबा जिले में भी ऐसा ही एक वाक्या हुआ है साल भर पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क दो दिन की बारिश में ही टूट गई पहली ही बारिश में पुल और सड़क दोनों बह गए हैं करोड़ों की लागत से बनी सड़क साल भर में ही खराब हो गई है जिससे लोगों का आना-जाना रुक गया है।
*पहली बारिश में बही सड़क, टूटा पुल
पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक में गुरसियां से जटगा तक बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है साल 2020 में करोड़ों की लागत से गुरसियां से जटगा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण हुआ था मानसून की पहली ही बारिश में दमऊ कुंडा के पास बना पुल और सड़क दोनों ही बह गए हैं जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित है सड़क बनाने वाले कंपनी के ठेकेदार पर पुल और सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
*पहली बारिश ने खोली भ्रष्टाचार की पोल
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क मामले में गांव के सरपंच के साथ ही अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनाते समय ठेकेदारों ने गुणवत्ता का ध्यान ही नहीं रखा अधिकारियों ने भी काम की गुणवत्ता जांचने के लिए समय नहीं निकाला इसी के कारण सड़क और पुल दोनों बह गए हैं मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने जांच करवाए जाने की मांग करते हुए लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने ठीक से रोलर भी नहीं चलाया था।
*सड़क बहने से आवागमन बाधित
गुरसियां से जड़गा रोड दमऊ कुंडा के पास बह जाने से आवागमन पूरी तरह रुक गया है जबकि इस रोड से पसान, पेंड्रा तक के लिए वाहन चलते हैं लेकिन सड़क के बह जाने से इस रोड में आवागमन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।