Home छत्तीसगढ़ नदी के प्रवाह में लावारिश बहते विद्यार्थीओ के गणवेश मामले में शिक्षा...

नदी के प्रवाह में लावारिश बहते विद्यार्थीओ के गणवेश मामले में शिक्षा विभाग का क्लर्क हुआ सस्पेंड

17
0

कोरबा कोरबा शिक्षा विभाग की दो बड़ी लापरवाही की खबरसामने आयी थी अब इस मामले में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण शिक्षा विभाग का क्लर्क धीरज आर्य को निलंबित कर दिया गया है निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी करतला होगा

       शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर गणवेश मिलने के मामले में जांच में दोषी पाए गए क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है जांच के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन का आदेश जारी किया है।

(कोरबा) अवैध रूप से भंडार किए गए 100 ट्रेक्टर रेत को दीपका क्षेत्र में किया गया जब्त

*एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप

कोरबा अवैध रेत उत्खनन परिवहन भंडारण करने वालों पर जिला प्रशासन की कार्यवाई जारी है। एसडीएम के नेतृत्व में हरदी बाजार तहसीलदार ने सिरकी में एक व्यक्ति के यहाँ 300 घन मीटर (100 ट्रैक्टर) रेत अवैध रूप से भंडारण किए जाने पर जब्ती की कार्यवाई की है। सिरकी निवासी के यहाँ मुखबिर की सूचना पर एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी की अगुवाई में राजस्व विभाग ने छापामारी कर अब तक के सबसे बड़ी कार्यवाई की है। सिरकी निवासी के यहाँ 300 मीटर घन(100 ट्रैक्टर) रेत बिना अनुमति के अवैधानिक रूप से भंडारण किया जाना पाया गया। तहसीलदार श्री सलामे ने छतीसगढ़ भू-राजस्व की संहिता धारा 247 के तहत खनिज के संबंध में सरकार के हक को प्रभावित करने के एवज में जब्त कर लिया है। इस कार्यवाई में दीपका नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी भी शामिल थे। प्रशासन की इस कार्यवाई से हड़कम्प मच गया है । प्रशासन की संयुक्त टीम विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनिज परिवहन, उत्खनन, भंडारण के मामले में सतत कार्यवाई कर रही है।

     नायब तहसीलदार दीपका के शशि भूषण सोनी ने कहा हैं की नियमानुसार कार्यवाई करते हुए रेत चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। एवं बिना अनुमति के 100 ट्रेक्टर रेत का जो भंडारण पाया गया है उसे नियमानुसार जब्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here