कोरबा| कोरबा जिले के कटघोरा विकास खण्ड के चाकाबुड़ा में संचालित पावर प्लांट से उत्सर्जित राख के लिए राखड़ डेम का निर्माण कराया गया है।
बारिश में राखड़ डेम का तट बाँध पूरी तरह से टूट गया हैं। जिससे डेम का राखड़ युक्त पानी तेज बहाव में चाकाबुड़ा स्थित किसानों के खेतों में भर गया और लोगों के घरों में भी पहुंच गया जिससे किसानों को अब बारिश की शुरुआत में ही अपनी फसल को लेकर चिंता सताने लगी है|
राखड़ पानी का बहाव तेज गति के होने से कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है। राखड़ युक्त पानी खेत में घुसने से चाकाबुड़ा के ग्रामवासी पावर प्लांट के मुख्यद्वार पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किये।