भोपाल। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने सोमवार को दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित काटजू अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि काटजू अस्पताल को प्राइवेट एजेंसी को दे दिया साथ ही इसे कोविड सेंटर में बदल दिया गया है, हम चाहते है कि अस्पताल में जिस तरह सभी बीमारियों का इलाज किया जाता था उसी तरह अब भी ओपीडी एवं अन्य प्रकार की चिकित्सा सुविधा पूर्व की भांति दी जाये। हर बीमारी के इलाज के लिए अलग-अलग यूनिट बना कर दे, जिससे आस पास के ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के लोग इलाज के लिए यहां आ सके। गौरतलब है कि विधायक शर्मा ने अपनी विधायक निधि से अस्पताल में कोविड-19 में इलाज की सुविधाओं में विस्तार करने एवं आईसीयू बेड के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी।
ये रहे मौजूद-
अजय अग्रवाल सह-सचिव न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ, पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना, पूर्व पार्षद वहीद लश्करी, रमेश सेहबानी, राकेश यादव, आशीष, बब्बन बुंदेला, शैलेश सेन, शौऐब खान, राजा खान उपस्थिति रहे।