भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम अमले ने सोमवार को सी.एम. हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायत के निवारण हेतु कोटरा सुल्तानाबाद स्थित नया बसेरा तथा कोलार स्थित दानिशकुंज चौराहे से अवैध रूप से बनें 01-01 शेड हटाये इसके अतिरिक्त निगम अमले ने उद्घोषणा के माध्यम से न्यू मार्केट स्थित नो व्हीकल जोन से 60 दुकानों के सामने व फुटपाथ से अतिक्रमणों को हटाया व 01 ठेला जप्त किया तथा कमलापार्क, पॉलीटेक्निक, राजभवन, लिली टॉकीज, लेडी हास्पिटल, अल्पना तिराहा से 30 ठेले हटवाये एवं 03 ठेले जप्त किये साथ ही भोपाल टॉकीज, डीआईजी बंगला, आरिफ नगर, करोद चौराहा, नई जेल तक 20 ठेलों को हटाया।
निगम अमले ने लिंक रोड नंबर 01, 02, व 03 वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन, करोद, टनाटन ढाबा, आलम नगर, पिपलानी, सोनागिरी, जेके रोड, आईटीआई, प्रभात चौराहा, हमीदिया रोड, बस स्टैण्ड, शाहजहांनाबाद, रॉयल मार्केट तक 95 ठेलों को हटाया तथा पी.एंड.टी. चौराहे से 01 ठेला जप्त किया।