भोपाल । प्रदेश की होटलों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जाए, वहीं टोकन व्यवस्था के साथ मॉल भी आरंभ हों। कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने के बाद जिला आपदा प्रबंधन समूहों ने इस आशय का राज्य सरकार को दिया दिया है। साथ ही त्योहारों को लेकर राज्य स्तर से ही दिशानिर्देश जारी हों। विवाह कार्यक्रम दिन में किए जाएं। भीड़ नियंत्रण के लिए बाजारों का समय शाम पांच बजे तक ही निश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुझावों पर विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। जिला आपदा प्रबंधन समूहों की बैठक में सुझाव दिया गया कि अर्द्धघुमक्कड़ समाज के लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए। जिलों को टीके उपलब्ध होने की सूचना कम से कम चार दिन पहले दी जाए ताकि टीकाकरण कार्यक्रम व्यवस्थित हो सके। डिंडौरी जिले के समूह ने छत्तीसगढ़ से बस सेवा को स्थगित रखने की मांग उठाई। वहीं, कुछ समूहों ने साप्ताहिक हाट बाजार बंद रखने, मृत्यु भोज पर नियंत्रण करने के साथ निजी और शसाकीय अस्पतालों के बीच बेहतर समन्वय बनाने की बात रखी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक गांव में एक महिला और एक पुस्र्ष के साथ विकासखंड स्तर पर तीन व्यक्तियों को स्वास्थ्य जागस्र्कता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप के अन्य देशों की स्थिति का उदाहरण देकर बताया गया कि जहां भी कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन किया गया, वहां कोरोना नियंत्रित रहा। लापरवाही बरतने पर प्रकरण फिर से बढ़ने लगे हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि मध्य प्रदेश अब पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले में 26वें नंबर पर है। प्रदेश के 18 जिलों में अब कोई प्रकरण नहीं है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में ही नए प्रकरण दहाई में हैं।बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से पौधरोपण का अभियान चलाया जाए। यह उनके जन्मदिवस छह जुलाई तक चलेगा। वहीं, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। प्रदेश में योग से निरोग कार्यक्रम का विस्तार गांव से वार्ड स्तर तक किया जाना है।