Home छत्तीसगढ़ मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होगा जिला पंचायत क्षेत्र-अंकित गौरहा

मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होगा जिला पंचायत क्षेत्र-अंकित गौरहा

24
0

बिलासपुर । जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत लखराम में पांच लाख दस हजार रुपये से बनने वाले मुक्तिधाम शेड व प्रतीक्षालय का भूमिपूजन कर वृक्षारोपण किया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गोदवरी बाई कमलसेन, सरपंच बबीता वर्मा, रामकुमार भोई ने उपस्थित लोगों के साथ विधि विधान से पूजा पाठ किया साथ ही निर्माण कार्य को हरी झण्डी दिखाया व ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मुक्तिधाम व प्रतीक्षालय के बहुत पुरानी मांग के पूर्ण होने पर सभापति का आभार भी व्यक्त किया।

सभापति अंकित गौरहा ने शनिवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लखराम ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम व प्रतीक्षालय के लिए भूमि पूजन कर अपने संबोधन में कहा कि लखराम में करीब 5 लाख 10 हजार की लागत से मुक्तिधाम व प्रतीक्षालय बनाया जाएगा स्थानीय लोगों की सालों से मांग थी कि गांव में एक मुक्तिधाम की सख्त जरूरत है। शासन ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए रूपयों का एलान किया। आज लोगों के साथ भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ हुआ। जल्द ही निर्धारित समय में मुक्तिधाम व प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा व आगे भी मेरा यही प्रयास रहेगा की जिला पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण हो। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकुमार भोई, जिला पंचायत सदस्य गोदावरी कमलसेन व सरपंच ने गांव के विकास व वृक्षारोपण पर अपनी बात रखी व राज्य सरकार के जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी।  

भूमिपूजन व वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष यादव,मेलऊ राम देवांगन,बलदाऊ श्यामले, रामदयाल दिनकर, उत्तम यादव, शशिभूषण काछी, चंद्रशेखर श्रीवास बालचंद्र वर्मा, राजेश्वर देवांगन, संतोष धीवर, प्रमोद कुमार यादव, आशीष गुप्ता, राजेश कुमार, रामकुमार केवट, अमृत साहू, सविता साहू,फगनी बाई, इतवारा बाई,सुखी कैवर्त उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here