राजनांदगांव । लॉकडाउन खुलने के उपरांत मास्क नहीं लगाने व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा समझाईस देकर जुर्माना लगाने की प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि शासन निर्देश के अनुक्रम में लॉकडाउन खुलने के उपरांत टीम द्वारा प्रतिदिन व्यापारियों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करने समझाईस दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के उपरांत बाजार में भीड की स्थिति निर्मित हो रही है। जिस कारण सोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य हो जाता है। किन्तु समझाईस के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिनके विरूद्ध प्रतिदिन अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में आज निगम एवं पुलिस टीम द्वारा ममता नगर रोड में निर्माणाधीन मकान में मजदूर बिना मास्क लगाये काम करते पाये गये जिससे संबंधित ठेकेदार श्री मिथलेश कुमार रजक पर 2 हजार रूपये अर्थदण्ड लगाया गया। इसी प्रकार अमृता होटल एवं मैगी सेन्टर पेन्ड्री रोड व गुडाखू लाईन के शाह इंदरचंद शिवराज ओस्तवाल कपड़ा व्यवसायी द्वारा बिना मास्क लगाये व्यवसाय करते पाये जाने पर 5-5 सौ रूपये पर जुर्माना वसूला गया एवं मास्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईस दी गयी। उक्त कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी। आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, ग्राहको से भी मास्क लगाने, समाजिक दूरी पालन करने समझाईस देवे। बिना मास्क लगाये ग्राहक को समान न देवे।