Home मध्य प्रदेश सुभाष नगर आरओबी के पास से ट्रैफिक डायवर्ट

सुभाष नगर आरओबी के पास से ट्रैफिक डायवर्ट

52
0

भोपाल । सुभाष नगर आरओबी से एमपी नगर के बीच मेट्रो के पिलर पर गर्डर लॉन्चिंग का काम रविवार से शुरू हो गया है। इसके लिए इस एरिया में एक बार फिर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। 25 जून तक सुभाष नगर आरओबी के पास और 15 जून से 10 जुलाई तक प्रेस कॉम्प्लेक्स चौराहे के पास ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। सुभाष नगर आरओबी के पास रोड के दोनों ओर 3-3 मीटर की सड़क बना दी गई है, इसलिए हल्के वाहन, जीप-कार और दोपहिया यहां से रोज की तरह गुजर सकेंगे। इन वाहनों के लिए प्रेस कॉम्प्लेक्स चौराहे के पास से डायवर्ट करेंगे, जो बीएसएनएल ऑफिस होते हुए आयकर विभाग वाली रोड से आ-जा सकेंगे। मैदा मिल से डीबी सिटी तरफ जाने वाले वाहनों के लिए प्रेस कॉम्प्लेक्स चौराहे पर साइड में अस्थायी सड़क बनाई है, जिससे वाहन जा सकेंगे। जिंसी तिराहे से एमपी नगर जाने वाली लो फ्लोर बसें, अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल, हेवी व्हीकल बोगदा पुल, प्रभात चौराहा होते हुए ओल्ड सुभाष नगर रोड, सुभाष नगर विश्रामघाट, गोविंदपुरा पेट्रोल पंप होते हुए चेतक ब्रिज की ओर आ-जा सकेंगे। एमपी नगर की ओर से जिंसी तिराहे की ओर जाने वाली लो फ्लोर बसें, अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल और हेवी व्हीकल चेतक ब्रिज होते हुए ओल्ड सुभाष नगर से प्रभात चौराहा होते हुए बोगदा पुल की ओर जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here