जयपुर । राजस्थान का बीकानेर डोर-टू-डोर कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने वाला देश का पहला शहर होगा। सोमवार से शुरू होने वाले इस अभियान में 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया जायेगा। बीकानेर में दो एम्बुलेंस और तीन मोबाइल टीमें लोगों के दरवाजे तक जाने के लिए तैयार हैं और जिला प्रशासन ने लोगों के नाम और पते के साथ वैक्सीन डोज के लिए पंजीकरण करने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर के जरिए हेल्पलाइन शुरू की है।
कम से कम 10 लोगों का पंजीकरण होने के बाद वैक्सीन वैन उनके घरों के लिए रवाना हो जाएगी। मोबाइल वैन के शुरू होने से पहले कम से कम 10 पंजीकरण की आवश्यकता है ताकि वैक्सीन की बर्बादी को कम किया जा सके। टीके की एक शीशी का उपयोग 10 लोगों को डोज देने के लिए किया जा सकता है।
जहां वैक्सीन वैन टीका लगाने के बाद एक पते से दूसरे पते पर जाएगी, वहीं एक मेडिकल टीम उस व्यक्ति के साथ ऑब्जर्वेशन के लिए रहेगी।
बीकानेर शहर में 16 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और इन केंद्रों पर डॉक्टरों को सूचित किया जाएगा कि उनके क्षेत्र में किस-किस को टीका लगाया जा रहा है ताकि वे भी किसी भी प्रतिकूल प्रभाव की निगरानी कर सकें। बीकानेर शहर की आबादी सात लाख से अधिक है और अब तक इसकी लगभग 60-65 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है।
बीकानेर में अब तक 3,69,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।