घरघोड़ा-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोना काल मे लंबे लॉकडाउन के बाद उपजी परिस्थितियों में लोगो की खाद्यान्न समस्या को दूर करने छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने त्वरित कदम उठाते हुए नवम्बर तक मुफ्त चावल उपलब्ध कराने की घोषणा की है । इस घोषणा का स्वागत करते हुए रायगढ़ कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को जुलाई से नवंबर तक चावल मुफ्त वितरण की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राशन कार्ड धारकों को राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएम गरीब कल्याण योजना के बराबर चावल की अतिरिक्त मात्रा प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से 67,90,987 राशन काडरें के लगभग 2,51,46,424 लाभार्थियों को फायदा होगा.छत्तीसगढ़ सरकार ने मई और जून के महीनों में भी पीडीएस के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त चावल वितरित किया था. मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के अनुसार बीपीएल परिवारों को अब इस वर्ष जुलाई माह से नवंबर माह तक नि:शुल्क चावल उपलब्ध कराया जाएगा.इस निर्णय से ‘अंत्योदय’, ‘प्राथमिकता’,’अन्नपूर्णा’, ‘निराश’, विकलांग श्रेणियों के राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा. वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता राजा शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनहितैषी सरकार विकास की हर संभावनाओं को तलाश करते हुए लोगों के समुचित विकास के लिए कटिबद्व होकर विविध दिशाओं में कदम बढ़ा रही है।माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल जी ने शासन की एक और महत्वाकांक्षी योजना ” निःशुल्क चावल वितरण योजना ” की घोषणा की है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में निवासरत गरीब परिवारों के राशनकार्ड धारियों को नवम्बर माह तक निःशुल्क चावल प्रदाय किया जावेगा। इस योजना से प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभ होगा। घोषणा ने यह अहसास करा दिया कि इस विषम परिस्थितियों में प्रदेश की सरकार परिवारों के साथ खड़ी है।कोविड जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय लॉक डाउन कि परिस्थिति पर निःशुल्क चावल वितरण योजना से प्रदेश के पात्रताधारी परिवारों को लाभ होगा एवं परिवार पालन पोषण की चिंता से मुक्त होंगे। जिला प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार घोषणापत्र की हर वायदे को पूर्ण कर रही है इसमें संदेह नही। शिक्षा के मजबूती के लिए विकास खण्ड मुख्यालयों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारम्भ करने जा रही है जिससे प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था अन्य राज्यों की तुलना से बेहतर होगी। शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए शासन द्वारा वर्तमान में जनकल्याकारी योजनाएँ संचालित है ; जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रही है।योजनाओं से लोगों को रोजगार भी मिल रही है बल्कि आत्मनिर्भर बनें प्रदेश की जनता इसके लिए भी योजनाएँ संचालित है। माननीय भूपेश बघेल की सरकार गाँव गरीब किसान मजदूर आम जनता , आदिवासी भाइयों सहित जन – जन की सरकार है जिसको विकास की मुख्य धारा में शामिल करते हुए तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।
कांग्रेस का हाथ – अंतिम व्यक्ति तक के साथ
राजा शर्मा ने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जनहितैषी सरकार सत्ता में आई है यह गरीबो तथा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक के लिए लगातार संवेदनशीलता से कार्य कर रही है ।कोरोना काल एवं लॉकडाउन के बावजूद यहां के मजदूरों और गरीब तबके के लोगो के सामने भूखे मरने या पलायन की नौबत कभी नही आई । भूपेश सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सुशासन पहुंचाने प्रतिबद्ध है और सदैव रहेगी ।