Home मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू

14
0

भोपाल ।केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों का दाखिला कराने की चाहत रखने वाले अभिभावकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जून के आखिरी सप्ताह से केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले होने लगेंगे।

केवीएस ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पहली कक्षा में प्रवेश के लिए लॉटरी की तिथि का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए पहली सूची 23 जून को जारी होगी। इसके बाद जुलाई में दूसरी सूची जारी की जाएगी। राजधानी के पांच केंद्रीय विद्यालयों के लिए पहली कक्षा में एडिमशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च महीने में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब केवीएस ने इसे फिर से सुचारु करने का निर्णय लिया है।

दूसरी सूची 30 जून को जारी होगी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी संशोधित शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया 23 जून को निर्धारित की गई है। सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की पहली सूची 23 जून को जारी की जाएगी। वहीं दूसरी और तीसरी सूची क्रमश: 30 जून और पांच जुलाई को जारी होगी। वहीं कक्षा ग्याहरवीं के अलावा अन्य कक्षाओं में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। कक्षा ग्याहरवीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित होने के 20 दिन बाद शुरू होगी। केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए यह प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के दस दिन बाद होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here