Home मध्य प्रदेश रीवा में महिला से 21 लाख रुपए की ठगी, बैंक खाते से...

रीवा में महिला से 21 लाख रुपए की ठगी, बैंक खाते से आधार लिंक कराकर निकाली रकम

20
0

रीवा । रीवा के रायपुर कर्चुलियाम थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ 21 लाख की ठगी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता का मध्यांचल ग्रामीण बैंक में खाता है और उसे किसी शख्स ने अपने आधार कार्ड से लिंक करा लिया। इसके बाद शातिर ने महिला के खाते से 21 लाख रुपये निकाल लिये है। खाते खाली पाने पर महिला ने बैंक से संपर्क किया, लेकिन बैंक ने कोई जवाब नहीं दिया। अब इस मामले में महिला ने पुलिस ने मामले की शिकायत की। इस मामले में बैंक प्रबंधन की भूमिका संदेह के घेरे में दिखाई दे रही है।

जानकारी के मुताबिक, वंदना तिवारी रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैना स्थित कोष्टा में रहती हैं। उनका मध्यांचल ग्रामीण बैंक में खाता है। महिला शुक्रवार को पास बुक में एंट्री कराने बैंक गई। जैसे ही उन्होंने देखा कि खाते में पैसे नहीं हैं और 21 लाख निकल गए तो उनके होश उड़ गए। महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। एडीशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि महिला ने बैंक मैनेजर से पूछताछ की, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद वंदना ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की पूछताछ मैं यह मामला सामने आया कि उक्त महिला के खाते से राजेश पांडेय पिता कमला प्रसाद पांडेय निवासी चोरगढ़ी के द्वारा खाते से पैसा निकाला गया है। ये जानकारी मिलते ही पुलिस ने उक्त खाता धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। जांच के बाद ही बैंक प्रबंधन की संलिप्तता उजागर हो पाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here