कोरबा आयुक्त कुलदीप शर्मा ने निगम के अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि निगम द्वारा संपादित कराए जा रहे विकास व निर्माण कार्यो में निर्धारित मापदण्डों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग हों तथा कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने अभियंताओं व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रगतिरत निर्माण कार्यो को निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा करें।
आयुक्त श्री शर्मा ने अपर आयुक्त अशोक शर्मा व निगम के जोन अधिकारियों, अभियंताओं के साथ नगर का भ्रमण करते हुए निगम द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने रविशंकर नगर जोन कार्यालय, आर.पी. नगर, शिवाजी नगर, मुड़ापार, मानिकपुर, गौमाता चौक, प्रस्तावित न्यू टी.पी. नगर, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी, पोड़ीबहार, रामपुर, डिंगापुर, रिसदी, रिंग रोड सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निगम द्वारा नगर निगम कालोनी स्थित मनोरंजन गृह के समीप 02 यूनिट सिन्थेटिक बैंडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। आयुक्त श्री शर्मा ने उक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, कार्यो की गुणवत्ता को देखा, उपयोग में लायी जा रही सामग्री को परखा तथा अभियंताओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान निर्धारित मानकों का पूर्ण रूप से पालन करें, कार्य की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें तथा समयसीमा में कार्य को पूरा करें। उन्होने मनोरंजन गृह का निरीक्षण करते हुए पूर्व निर्मित बैंडमिंटन कोर्ट की मरम्मत किए जाने के निर्देश अभियंताओं को दिए।
भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त अशोक शर्मा, कार्यपालन अभियंता आर.के. चौबे, आर.के. माहेश्वरी, एम.एन. सरकार, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, सहायक अभियंता हृदयराम बघेल, उप अभियंता हरिशंकर साहू, आकाश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।