भोपाल । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) भोपाल में कोरोना मरीजों के इलाज के कारण गैर कोरोना मरीजों को इलाज लगभग बंद हो गया था लेकिन अब एक बार पुन: गैर कोरोना मरीजों को इलाज शुरु होगा। एम्स में अब गैर कोरोना मरीजों को इलाज की सुविधा 14 जून से मिलने लगेगी। एम्स भोपाल के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर सरमन सिंह ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। एम्स भोपाल समेत सभी एम्स में गैर कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा फिर से शुरू करने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद थे। एम्स भोपाल में ओपीडी, गैर कोरोना मरीजों की सर्जरी, फिजियोथेरेपी आदि सुविधाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी। ओपीडी में फिलहाल ज्यादा मरीजों को नहीं बुलाया जाएगा। हालांकि इस दौरान कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा भी जारी रहेगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कम लोगों को ही टोकन दिए जाएंगे जिससे ज्यादा भीड़ नहीं होने पाए और संक्रमण का खतरा भी ना हो। एम्स के अधिकारियों ने बताया कि 1 से 2 दिन के भीतर यह तय कर लिया जाएगा कि किस तरह से ओपीडी और अन्य सुविधाएं बहाल की जाएंगी। बता दें कि एम्स भोपाल में भोपाल ही नहीं प्रदेश भर के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। कोरोना संक्रमण के पहले तक यहां हर दिन करीब 4000 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे थे। मालूम हो कि अप्रैल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद से पहले सर्जरी बंद की गई थी। इसके बाद गैर कोरोना मरीजों की ओपीडी भी बंद कर दी गई थी। हालाकि इमरजेंसी वाले मरीजों के लिए सुविधाएं चालू थी। इमरजेंसी मरीजों के ऑपरेशन भी किए जा रहे थे।