धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
पिछले कई महीनों से वन अमला व ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए परेशानी का सबब बन चुके प्रथम हाथी से जहां किसानों की फसल नुकसान का खतरा बढ़ा हुआ था तो वहीं प्रथम हाथी के नाम से इलाके के लोग भयभीत नजर आते थे। ऐसे में कलर आईडी के गिर जाने से अब सम्बंधित विभाग को उसके लोकेशन का सही और सटीक अंदाजा लगाने में काफी परेशानीयां आ सकती है। इस मामले को लेकर जब छाल रेंजर राजेश चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम हाथी का कलर आईडी 11 मई की सुबह कटाइपाली सी के जंगल से ग्रामीणों की सूचना पर बरामद कर लिया गया है और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। वहीं फिलहाल प्रथम हाथी का लोकेशन विभाग के पास नहीं है। ऐसे में क्षेत्र के लोग एक बार फिर गणेश हाथी की दहशत के बाद वर्तमान में प्रथम हाथी के दहशत से ख़ौफ़ के साये में दिनरात गुजार रहे हैं।