बिलासपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु वर्तमान में चल रही स्पेशल गाड़ियों में यात्रियों को केवल पैकेट बंद खाना (ready to eat) उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की गई है तथा पेंट्रीकार में खाना बनाने की अनुमति नहीं है।
इसी कड़ी में गाड़ियों के पेंट्रीकार में खाना नहीं बनाने की निगरानी व पैकेट बंद खाना (ready to eat) की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 10 दिनों का विशेष अभियान चलाई गई। इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों द्वारा मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के पेंट्रीकार में खाना नहीं बनाने की निगरानी व पैकेट बंद खाना (ready to eat) की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
इस अभियान के तहत बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली पेंट्रीकार आधारित सभी स्पेशल गाड़ियों के पेंट्रीकार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पेंट्रीकार में खाना नहीं बनाने की निगरानी तथा पर्याप्त मात्रा में पैकेट बंद खाना (ready to eat) की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। इसके साथ ही साथ पेंट्रीकार के सभी कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकाल के सभी मानकों का अनुपालन करते पाया गया। पेंट्रीकार में उपलब्ध पैकेट बंद खाना की स्वच्छता के साथ ही साथ पेंट्रीकार में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय-पत्र, सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा वैधता भी जाँची गई।