Home मध्य प्रदेश इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, धार सहित कई जिलों में वैक्सीन खत्म

इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, धार सहित कई जिलों में वैक्सीन खत्म

14
0

भोपाल । कोरोना से बचाव का एक मात्र साधन है वैक्सीन। लेकिन प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीन का टोटा हो गया, जिसके चलते कई केन्द्रों पर जल्द ही वैक्सीन खत्म हो गई और लोगों को लौटना पड़ा। वैक्सीन का सूपड़ा साफ होने के चलते एक-एक डोज बटोरकर लगा दिया गया। इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, धार सहित कई जिलों में वैक्सीन खत्म हो गई है। इस कारण केवल खानापूर्ति की जा रही है।

धार शहर में गुरुवार से वैक्सीनेशन शिविर लगना बंद हो चुके हैं। वैक्सीन कब आएगी, यह स्वास्थ्य विभाग को भी पता नहीं है। ग्वालियर में वैक्सीन की कमी के चलते बुधवार को 33 तथा गुरुवार को 40 केंद्र कम कर दिए गए। सबसे ज्यादा टीकाकरण जेएएच में होता था लेकिन गुरुवार को वहां टीके नहीं लगे। शुक्रवार को केंद्रीय जेल सहित सिर्फ 15 जगह ही टीकाकरण हुआ। श्योपुर के कराहल ब्लॉक में सोमवार जबकि विजयपुर ब्लॉक में गुरुवार से वैक्सीनेशन बंद है। जिले को पहले 5 हजार डोज मिल रहे थे। तीन दिन से 1500 डोज ही मिल रहे हैं। 68 की जगह अब 17 केंद्र ही रह गए हैं। मुरैना में गुरुवार से ही कैलारस, नूराबाद, पोरसा, पहाडग़ढ़ में वैक्सीनेशन बंद है। सबलगढ़ में 50 फीसदी लोगों को ही टीका लगाया जा सका।

इन शहरों में भी टोटा

कटनी में गुरुवार को 4475 लोगों के वैक्सीनेशन के बाद स्टॉक निल हो गया। शुक्रवार को वैक्सीनेशन नहीं हुआ। अनूपपुर जिले में सिर्फ 470 डोज बचे हैं। शनिवार को टीकाकरण प्रभावित होगा। नीमच में गुरुवार को जिलेभर में कहीं टीकाकरण नहीं हुआ। आगामी आदेश तक टीकाकरण स्थगित कर दिया है। मंदसौर में मात्र 900 डोज हैं। गुरुवार को वैक्सीनेशन नहीं किया गया। शुक्रवार को चार केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई। महू में वैक्सीन की कमी से एक भी सेंटर पर शुक्रवार को वैक्सीनेशन नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here