Home खेल वॉन ने कहा पुराने ट्वीट की जांच को रोकें

वॉन ने कहा पुराने ट्वीट की जांच को रोकें

21
0

लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि जिस प्रकार सोशल मीडिया के आधार पर कार्रवाई हो रही है, वह सही नहीं है और इसे रोका जाना चाहिये। वहीं क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) सोशल मीडिया पर की गयी भेदभाव वाली टिप्पणियों को लेकर अपने कई खिलाड़ियों की जांच कर रहा है, इस पर पूर्व कप्तान वॉन ने कहा कि देश के क्रिकेटरों की पुरानी ट्वीट की जांच को रोका जाना चाहिए। गौरतलब है कि इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान इयोन मोर्गन और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की भारतीयों का मजाक उड़ाती कुछ ट्वीट बुधवार को सोशल मीडिया पर छा गयीं जिसके बाद ईसीबी इनकी भी जांच कर रहा है। वॉन ने ट्वीट किया कि मोर्गन, बटलर और एंडरसन ने जिस समय ट्वीट किया, उस समय कोई भी इनसे आहत नहीं हुआ था पर हैरानी की बात है कि कुछ वर्षों बाद अब अब ये ट्वीट आपत्तिजनक कैसे हो गये। बहुत ही हास्यास्पद। इस जांच को रोका जाना चाहिए। गौरतलब है कि ईसीबी ने तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को आठ साल पहले साल 2012-13 में की गयी उनकी कुछ आपत्तिजनक ट्वीट के बाद निलंबित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here