लंदन । आठ साल पहले के अपने नस्लीय और लिंगभेद से जुड़े ट्वीट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन ने कुछ समय के लिए खेल से ब्रेक ले लिया है। अब रोबिनसन अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी निलंबित होने के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये थे। रोबिनसन ने साल 2012 और 2013 में किये इन ट्वीट के वायरल होने के बाद माफी भी मांगी थी पर इंग्लैंड बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई जरुरी है। रोबिनसन ने कहा था कि ट्वीट करने के समय वह किशोर थे, इसलिए उनसे ऐसे गलती हो गयी थ। वहीं रोबिनसन के खेल से ब्रेक की घोषणा के बाद उनकी काउंटी टीम ससेक्स ने कहर कि एक कठिन सप्ताह के बाद ओली ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए खेल से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है और उनकी इस फैसले का हम सम्मान करते हैं। ऐसे में अब यह तेज गेंदबाज रोबिनसन वाइटेलिटी ब्लास्ट में ग्लोस्टरशर और हैंपशर के खिलाफ होने वाले ससेक्स के शुरुआती दो मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। काउंटी के बयान में कहा गया, ‘खिलाड़ी और स्टाफ का कल्याण जिसमें मानसिक स्वास्थ्य और देखभाल भी शामिल है, वह क्लब की प्राथमिकता है। ऐसे में ससेक्स क्रिकेट ओली का उनके फैसले में पूरी तरह समर्थन करता है।’ साथ ही कहा कि जब भी वह वापसी करना चाहें हम उनका स्वागत करेंगे।