Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर पॉश कालोनी में कबाड़ का अवैध कारोबार

बिलासपुर पॉश कालोनी में कबाड़ का अवैध कारोबार

18
0

बिलासपुर –  शहर में अभी तक कबाड़ का छोटा मोटा खेल देखा जा रहा था जिससे आये दिन पुलिस को छापामार कार्यवाही करते आप देख सकते है लेकिन अब इससे भी बड़ा खेल कॉपर, सिल्वर का शहर में जोरो से चल रहा है जो अवैध तरीके से शहर में आ रहा है और उसकी बिक्री भी हो रही है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर की पॉश कालोनी पल्लव भवन के पीछे ये कारोबार बड़े धड़ल्ले से चल रहा है जिसमे लाखो का कॉपर, सिल्वर अवैध रूप से देखा जा सकता है ?

इसमे सन्देह करने वाली बात ये है कि यदि सही तरीके से व्यापार किया जाता तो उसे आवासीय कालोनी में छुप कर करने की क्या जरूरत है जबकि व्यापार करने के लिए सरकार द्वारा कमर्शियल स्थानों को रखा गया है जहाँ पर आप कारोबार कर सकते है आवासीय कालोनी में छुप कर व्यापार करना सन्देह को जन्म देता है और गैरकानूनी भी है कि आप आवासीय कालोनी में इस प्रकार का व्यापार नही कर सकते है । पुलिस को इस की जानकारी न हो इस पर भी सन्देह नजर आ रहा है जबकि पुलिस को इस प्रकार के कारोबार पर पूरी नजर रहती है इस कॉपर सिल्वर गैंग के अवैध कारोबार पर कैसे उनकी नजर नही पड़ी ये सोचने वाले बात है खैर नही पड़ी तो शायद अब पड़ जाए और अवैध कारोबार करने वाला जेल की सलाखों के पीछे हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here