Home खेल भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुकाबला आसान नहीं होगा : हीथर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुकाबला आसान नहीं होगा : हीथर

28
0

लंदन ।  इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भारतीय महिला टीम की सराहना करते हुए कहा है कि इस टीम को हराना आसान नहीं हैं। हीथर ने कहा कि भारतीय टीम खेल हर क्षेत्र में अच्छी है और ऐसे में हमें जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। साथ ही कहा कि दोनो टीमें के बीच रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। भारतीय महिला टीम इस दौरे में मेजबान टीम इंग्लैंड साथ एकमात्र टेस्ट मैच 16 से 19 जून तक खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। नाइट ने कहा, ‘हम ऐसी सीरीज खेलना चाहते थे क्योंकि लंबे समय से हमारे दर्शकों ने मैच नहीं देखे। भारत बेहद ताकतवर टीम है और स्वाभाविक है कि इससे दर्शकों को कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।’ नाइट ने कहा, ‘भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शुरुआत करना, एक ऐसी टीम जो पिछले कुछ सालों में काफी सफल रही है और उसका सामना करना हमारे लिए वास्तव में बड़ी परीक्षा होगी।’महिला क्रिकेटरों को टेस्ट क्रिकेट खेलने का कम ही अवसर मिलता है। दोनों टीमों के लिए यह काफी हद तक नया फॉर्मेट जैसा है विशेषकर भारत के लिए जिसने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2014 में खेला था। नाइट ने कहा, ‘यह बहु प्रारूप अंक प्रणाली का पहला मैच होगा। हम इसे जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जब आप बहुत कम टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो कभी कभी यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि आपको पता नहीं होता कि इन हालातों में क्या करना है।’भारतीय टीम के खिलाफ उतरने के साथ ही नाइट की टीम महत्वपूर्ण सत्र की शुरुआत करेगी जिसमें उसे एशेज श्रृंखला के अलावा न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here