Home खेल वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से बाहर हो सकते हैं अनुभवी खिलाड़ी :...

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से बाहर हो सकते हैं अनुभवी खिलाड़ी : एगर

22
0

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एश्टन एगर ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में उनके देश के कई क्रिकेटर आगामी क्रिकेट दौरों से बाहर रह सकते हैं। इसका कारण यह है कि लंबे समय तक जैव सुरक्षा घेरे (बायो बबल) में रहने से खिलाड़ियों को मानसिक तनाव और कई अन्य बीमारियों का खतरा रहता है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए ब्रेक जरुरी है, इसलिए इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिये। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित किये जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तकरीबन दो सप्ताह के बाद स्वदेश पहु्च पाये क्योंकि बीच में उन्हें मालदीव में कुछ समय बिताना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भी इन लोगों को पृथकवास में रहने के बाद ही अपने परिजनों से मिलने दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब सीमित ओवरों की श्रृंखलाएं खेलने के लिये वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर जाना है।

एक रिपोर्ट के अनुसार स्टीव स्मिथ और पैट कमिन्स सहित सात शीर्ष खिलाड़ी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरों से हट सकते हैं। इसका अंदाजा इससे भी होता है कि संभावित टीम में छह नये खिलाड़ियों को जोड़े जाने की बातें कहीं जा रही हैं। एगर ने कहा, ”मुझे खिलाड़ियों के हटने में कोई हैरानी नहीं होगी और मैं इसे समझता हूं।” उन्होंने कहा, ”यह समझना मुश्किल नहीं है। ये खिलाड़ी लंबे समय से बाहर रहे हैं और जब तक आप स्वयं को उनकी जगह नहीं रखते तब तक आप यह नहीं समझ सकते कि उनपर कितना मानसिक प्रभाव पड़ा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here