Home समाचार महामाया कोविड केयर सेंटर रतनपुर सभी मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर...

महामाया कोविड केयर सेंटर रतनपुर सभी मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर तीसरी लहर बच्चों के हॉस्पिटल की चल रही है तैयारी

24
0

ताहिर अली,जोहार छत्तीसगढ़।

रतनपुर-जोहार छत्तीसगढ़। महामाया कोविड केयर सेंटर रतनपुर में 27 दिनों में कुल 18 मरीज भर्ती हुए जिसमे से तीन गंभीर मरीजो को उनके परिजनों के अनुरोध पर रिफर किया गया और 15 मरीज महामाया कोविड सेंटर से स्वस्थ होकर चले गए ।
स्वास्थ्य हुए 15 मरीजो में से 10 गंभीर थे जिनका एस,पी,ओ 2 लेवल 65 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक के मरीज थे साथ ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थे उनमें से एक मरीज केंसर से ग्रसित थी चार मरीज मध्यम गंभीर एवं 1 सामान्य श्रेणी की थी सभी 15 मरीजो के स्वस्थ होकर घर लौटने पर वृक्षारोपड़ हेतु पौधे भी उन्हें दिया गया महामाया कोविड केयर सेंटर को आगामी चुनौतियों के लिए सुविधा में विस्तार की योजना है विशेष कर बच्चों के उपचार के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है वर्तमान के कोविड के मरीजो में कमी आने के कारण कोविड ओपीडी, पोस्ट कोविड उपचार , कोविड से सम्बंदित प्रशिक्षण ,कोविड-19 जाँच केंद्र तथा वैक्सिनेशन सेंटर बनाये जाने की योजना है। कोविड केयर सेंटर के संचालन हेतु चार पालियो में 1 डॉक्टर 2 नर्स 2 वार्ड बॉय की ड्यूटी लगाई गई थी। बच्‍चों को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के लिए डॉ. विजय चंदेल कहते हैं कि बच्‍चों को हेल्‍दी खाना खिलाएं जिसमें फल-सब्जियां, फ्रूट जूस और अंडे शामिल हों। जिन बच्‍चों की खानपान की आदतें अच्‍छी होती हैं, उन्‍हें बीमारियां और कोरोना वायरस भी ज्‍यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाता है। वहीं कमजोर और कुपोषण के शिकार बच्‍चों के लिए कोविड-19 खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए अपने बच्‍चे को हेल्‍दी खाना खिलाए बच्चो के माता-पिता को बच्चों के साथ खेलना चाहिए और बच्चे मोबाइल के साथ कम खेले डॉ विजय चंदेल के नेतृत्व में डॉ. रंगाराव , डॉ. मनोजराज, मुकेश जायसवाल, डॉ.नीरज तिवारी, डॉ. दुष्यंत मरकाम ,योगेश्वरी रजक,निशांत दुबे ,आकांक्षा साहू ,आकांक्षा माथुर , अनुराधा ,मानमती , सरिता, नंदिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही साथ ही अखिलेश दुबे भीष्मा राव के समस्त स्टाफ एवं अखिलेश दुबे.दीपक दुबे के द्वारा स्वयं रहकर निशुल्क वाहन सेवा दिया गया
कोविड केयर सेंटर की नींव रखने में माँ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर सचिव सुनील सोंथोलिया धर्मेंद्र चंदेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा कोटा एस.डी.एम टी.आर .भारद्वाज के मार्गदर्शन समस्त प्रशासनिक अमले ने तहसीलदार रतनपुर ,सी.एम.ओ. नगर पालिका परिषद रतनपुर, बी.एम.ओ. कोटा डॉक्टर संदीप द्विवेदी, बी.पी.एम. कोटा श्वेता सिंह मात्र 10 दिनों में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल तैयार कराया,नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम रात्रे एवं समस्त पार्षदो तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने दिल खोलकर दान दिया जिससे अस्पताल का संचालन संभव हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here