Home छत्तीसगढ़ एसईसीएल की दीपका खदान में घुसे भू-विस्थापित, रोका उत्पादन, कामकाज किया ठप्प

एसईसीएल की दीपका खदान में घुसे भू-विस्थापित, रोका उत्पादन, कामकाज किया ठप्प

13
0

कोरबा एसईसीएल कोरबा की दीपका कोयला खदान के भूविस्थापित अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए महाप्रबंधक कार्यालय के पास इकट्ठे हुए फिर थोड़ी ही देर बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण, बच्चों और महिलाओं के साथ दीपका खदान में घुस गए। इस दौरान सीआईएसऍफ़ के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बावजूद लाठी-डंडों से लैस ग्रामीण अंदर घुस गए। उन्होंने वहाँ कोयले का उत्पादन रोक दिया। इससे यहां परिवहन कार्य भी ठप्प पड़ गया है।

     दीपका के भूविस्थापित ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। उनका गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि सालों बीत जाने के बाद भी एसइसीएल प्रबंधन द्वारा अब तक उन्हें ना तो मुआवजा और ना ही रोजगार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here