Home समाचार लैलूँगा के सहकारी समिति में किसान चौपाल हुआ सपन्न

लैलूँगा के सहकारी समिति में किसान चौपाल हुआ सपन्न

19
0


लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। विधायक चक्रधर सिंह  सिदार के मुख्य आतिथ्य में किसान चौपाल का हुआ आयोजन हुआ। यहाँ उद्यान विभाग कृषि विभाग के अधिकारियों ने शासन की  योजनाओं की जानकारी दी  ।उद्यान विभाग के अधिकारी तोमर साहब ने समस्त किसानों से मुनगा की फसल कमाने का निवेदन किया और बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक यूनिट घरघोड़ा में लगवा रही है और मुनगा के पत्ता को 9 रुपए किलो में आप बेच सकते हो। वही कृषि विस्तार अधिकारी लोभन सारथी ने कोदो और सुंगधित चावल की फसल के लिए किसानों को प्रोत्सहित किया। नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष सुरेश डगला ने क्षेत्रीय किसानों को जागरूक होने के लिए जोर दिया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठण्डाराम बेहरा ने क्षेत्र के किसानों को बधाई देते हुवे बताया कि अपैक्स बैंक की शाखा अतिशीघ्र लैलूँगा में माननीय विद्यायक जी के पहल से हो रही है। विद्यायक ने जिले के कलेक्टर और प्रभारी मंत्री को धन्यवाद देते हुवे बताया कि सुंगधित चावल के लिए क्षेत्र में 15 लाख रुपए के पाँच केंद्र निर्धारित किए है जहाँ सुंगन्धित धान किसानों से खरीद कर चावल तैयार कर बेचा जाएगा।  उपस्थित सभी किसान बंधुओं से निवेदन किया कि राजीव गांधी किसान योजना के तहत आप लोग ज्यादा से ज्यादा दलहन तिलहन का रखवा बढ़ाएं दलहन तिलहन में रागी फसल के लिए विशेष ध्यान देने का क्षेत्रीय विधायक ने किसानों से निवेदन किया और रागी फसल के विशेष गुण को अपनी क्षेत्रीय भाषा में उन्होंने किसानों को समझाया किसानों ने अपनी मुखिया की बातों को गंभीरता से सुना समझा किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार वचनबद्ध है ।  इस अवसर पर जनपद पंचायत की अध्यक्ष किरण पैंकरा, सरपँच संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिदार, पार्षद आदित्य बाजपेयी, मोहन भगत, आईटी सेल अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी अदल सिदार, दीनबंधु पटेल,नान्हूराम चौहान, सरपँच देव कुमार सिदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवकुमार सिदार, धर्मेंद्र बानी नीलाम्बर पटेल एवं समस्त आसपास के किसान एवं विभागीय कर्मचारी एवं स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता गांव के पंच आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here