जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व आईएएस एवं भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी आज धरमजयगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने हनुमान की तरह कार्यकर्ताओं को उनका बल याद दिलाया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रखी गई इस बैठक में विशेष चर्चा के दौरान ओपी चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सकारात्मक सोच के साथ काम करने का नुस्खा बताया। छत्तीसगढ़ के कई ऐसे विधानसभाओं को याद दिलाते हुए कहा कि जहां कभी शून्य से शुरुआत कर पार्टी को यहां तक पहुचाया गया है। अब एक बार फिर से नई शुरुआत करने का समय आ गया है। मीडिया के जरिये मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करने तथा बूथ लेबल पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने इस बैठक का आयोजन किया गया है। वहीं यूथ आइकॉन के रूप में ऊर्जावान ओपी चौधरी के इस कार्यक्रम के बाद एक नई रूपरेखा तैयार कर आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं मंत्री सत्यानन्द राठिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जोड़कर भाजपा की सरकार बनाने के एक नई रणनीति तैयार की गई हैं। जिसे धरमजयगढ़ विधानसभा के तीनों मंडल के कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। इस दौरान जिला महामंत्री अरुणधर दीवान ने भी कार्यकर्ताओं को विशेष मार्गदर्शन दिए और पार्टी को मजबूत बनाने भाजपा के दिशा निर्देशों से अवगत कराया। धरमजयगढ़ में हुई इस बैठक में शांता साय, लीनव राठिया, रवि भगत, मण्डल प्रभारी बब्बल पांडेय, मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आईटी सेल संयोजक नारायण बाईन ने दी।