Home छत्तीसगढ़ हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में किया गया पौधारोपण

हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में किया गया पौधारोपण

42
0

कोरबा हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोविड-19 की गाइड लाइन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पौधे रोपे गए। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक आर.के. श्रीवास ने कहा कि आज पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस बरसात में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपने आसपास को हरा-भरा बनाएं।

              विश्व पर्यावरण दिवस पर 1×500 मेगावाट विस्तार परियोजना के केमिकल हाउस परिसर में कार्यपालक निदेशक आर.के. श्रीवास ने अपने हाथों से पौधे रोपित किए। उनके साथ ही मुख्य अभियंता  (सिविल-ऐश यूटिलाइजेशन एंड पाॅल्यूशन कंट्रोल) आर.के. टिकरिहा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुनील कुमार नायक, पंकज कोले, संदीप श्रीवास्तव, संजय शर्मा, बी.पी. पाटले,  के.के. डोंगरे, के.सी. अग्रवाल और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के..कुरनाल के द्वारा पौधे लगाए गए।

              संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2021 के लिए विषय ‘पारिस्थितिक तंत्र की बहाली और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को पुनस्र्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करना है’ निर्धारित किया गया है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विविध कार्यक्रम आॅनलाइन कराए गए। कार्यक्रम का संयोजन मुख्य रसायनज्ञ जे.आर. वर्मा एवं अधीक्षण अभियंता ए.के. नेमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहयोग सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) विकास उइके, वरिष्ठ रसायनज्ञ वी.सी. बघेल, सुधीर मिश्रा समेत केमिकल विंग एवं सिविल विभाग की टीम द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य रसायनज्ञ महेंद्र प्रसाद और देवेश दुबे उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here