Home मध्य प्रदेश निजी कॉलोनियों के लाखों उपभोक्ता जला रहे महंगी बिजली

निजी कॉलोनियों के लाखों उपभोक्ता जला रहे महंगी बिजली

19
0

  भोपाल । राजधानी में बिल्डरों और कॉलोनाइजरों की लापरवाही का खा‎मियाजा लाखों उपभोक्ता भुगत रहे हैं। उन्हें महंगी ‎बिजली जलाने को मजबूर होना पड रहा है। बिजली कंपनी ने ऐसे बिल्डरों पर कार्रवाई के लिए रेरा को पत्र लिखा है। दरअसल बिल्डरों व कॉलोनाइजरों ने कॉलोनिया तो विकसित कर दी, लेकिन उनमें बिजली सप्लाई व्यवस्था के लिए विधिवत निर्माण कार्य नहीं किए हैं। अस्थाई कनेक्शन लेकर फ्लैट, मकान व दुकानें बेच दी है। अस्थाई कनेक्शन लेने पर सामान्य दरों की तुलना में महंगी बिजली मिलती है। जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। बिजली कंपनी ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा है कि ऐसी कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों को बिल्डरों पर दबाव बनाना चाहिए। ताकि वह संबंधित कॉलोनी में बिजली सप्लाई के लिए जरूरी विद्युत अद्योसंरचना से जुड़े काम करवा दें। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रवक्ता मनोज द्विवेदी ने बताया कि जब तक बिल्डर कंपनी के नियमों के अनुरूप संबंधित कॉलोनियों में खुद के खर्च पर काम न करवा दें, तब तक बिजली कंपनी वहां रहने वाले नागरिकों को स्थाई कनेक्शन नहीं दे सकती है। कंपनी ने रेरा को पत्र लिखकर ऐसे बिल्डरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। बिजली कंपनी के जोनल व क्षेत्रीय अधिकारियों को भी कार्रवाई के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here