जोहार छत्तीसगढ़, ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर। बालकृष्ण सेवा समिति मदनपुर एवं संस्कार भारती रतनपुर के संयुक्त तत्वावधान मे बालकृष्ण आश्रम मदनपुर मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम समाजसेवी सुमीत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। बढ़ते हुए पर्यावरण असंतुलन की चिंता करते हुए समाज के प्रबुद्ध जनो ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरोना काल मे आक्सीजन की बढती हुई समस्या को ध्यान मे रखते हुये आक्सीजन देने वाले पौधे बरगद,पीपल, बेल के साथ साथ नीम, गुलमोहर, आवलां समी आदि के पौधो का वृक्षारोपण करके समाज के सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का आग्रह किया गया। पौधारोपण के अवसर पर संस्कार भारती रतनपुर के अध्यक्ष शुकदेव कश्यप,मंत्री दिनेश पांडेय, कोषप्रमुख मुकेश श्रीवास्तव सहित बालकृष्ण सेवा समिति के सदस्य एवं आश्रम के प्रमुख ट्रस्टी देवी प्रसाद साहू,दानदाता एवं सदस्य इंजीनियर रमेश साहू राजेंद्र साहू तुलाराम साहू, रामचंद्र गौतम विश्व नाथ साहू सरपंच गयाप्रसाद साहू पूर्व सरंपच ईश्वर साहू रामरतन साहू की विशेष सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।पौधरोपण के प्रारंभ मे नवनिर्मित पंच मुखी हनुमान मंदिर मे अतिथियों द्वारा पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की गई।