Home समाचार अवैध संबंध को लेकर हाईवा चालक की हत्या कर शव फेंका...

अवैध संबंध को लेकर हाईवा चालक की हत्या कर शव फेंका गया था गहरे खाई में, गुम इंशान की जांच में हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार भेजा गया रिमांड पर

29
0


लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
       लैलूंगा पुलिस द्वारा गुम इंसान की जांच पर गुम इंसान को उसके साथी हाईवा चालक द्वारा उसकी परिचित महिला के साथ अवैध संबंधों के शक में अपने घर से कोतबा रोड में रेचवा घाटी के पास ले गया, जहां उसकी हत्या कर शव को गहरे खाई में फेंक दिया था । लैलूंगा पुलिस गुम इंसान जांच पर शव मिलने पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर ‍रिमांड पर भेजा गया है । 
       जानकारी के अनुसार गुम इंसान/मृतक – बैजनाथ साव पिता छोटू साव उम्र 37 वर्ष सा0 चदरा पिपराडिह थाना जयनगर जिला कोडरमा झारखण्ड का रहने वाला था जो विगत 03 वर्षो से ग्राम रूडुकेला, लैलूंगा में रहकर क्रेसर कंपनी का हाईवा चलाता था और सुरेन्द्र रविदास के घर में रहता था । सुरेन्द्र रविदास भी हाईवा चालक है जो झारखण्ड का रहने वाला होने से दोनो में अच्छी मित्रता थी । बैजनाथ साव का परिवार झारखंड में रहता था, वह रूडेकेला में अकेला रहता था । इसी दौरान सुरेन्द्र रबिदास की नजदीकी महिला के साथ बैजनाथ के अवैध रिश्ता बन गया था । 28/3/2021 को होली त्यौहार के दिन सुरेन्द्र रविदास, बैजनाथ और उस महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया । उसे काफी गुस्सा आया प्रतिशोध की भावना से सुरेन्द्र रविदास, बैजनाथ साव को कोतबा तरफ घुमाने का बहाना कर मोटर सायकल मे बैठा कर रेचवा घाटी की ओर ले गया और गहरे खाई के पास सडक किनारे एक लोहे की राड जो छुपा कर रखा था उससे बैजनाथ साव के सिर में मारकर उसकी हत्या कर  दिया और लाश को खाई में फेंक दिया था । मृतक बैजनाथ साव बीच-बीच में अपने पत्नि एवं भाई से मोबाईल में बातचीत करता था परन्तु घटना दिनांक 28/03/2021 के बाद से उसका मोबाईल बंद हो गया था । तब मृतक के रिस्तेदार *दिनांक 19/05/2021* को लैलूंगा एवं रूडुकेला पता करने आये थे । बैजनाथ साव का पता नहीं चलने पर थाना लैलूंगा में *गुम इंसान क्रमांक 19/21 दर्ज* कराये, गुम इंसान की जांच की जा रही थी। मृतिका के परिजन एवं लैलूंगा पुलिस लगातार सुरेन्द्र रबिदास और उस महिला से पूछताछ किया जा रहा था, आखिरकार महिला बताई कि दिनांक 28/03/2021 को बैजनाथ और सुरेन्द्र में झगडा हुआ था । उसके बाद बैजनाथ को सुरेन्द्र अपने मोटर सायकल में बैठाकर ले गया था । सुरेन्द्र वापस आकर बैजनाथ को घर झारखंड चले जाने की बात बोला था परन्तु पुलिस के गुम इंसान जांच में पूछताछ करने पर उसने बताया है कि दिनांक 28/03/21 रात में बैजनाथ ‍को कोतबा रोड में रेचवा घाटी के पास राड से पीछे से मारकर गहरे खाई में गिरा दिया था । महिला से मिली जानकारी के बाद लैलूंगा पुलिस घटनास्थल जाकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया, बैजनाथ साव के भाई द्वारा सड़ी लाश को उसके भाई का होना पहचान किया है । मर्ग जांच पर से दि.05/06/21आरोपी सुरेंद्र रविदास के विरुद्ध अपराध क्रमांक 154/2021 धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी सुरेन्द्र रविदास पिता जितेन्द्र रविदास उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम रूडुकेला थाना लैलूंगा गिरफ्तारी के भय से  लुकछिप रहा था जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया है, जिसे गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । 
             एसपी संतोष सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं  एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक के सुपरविजन में प्रकरण का खुलासा करने में थाना प्रभारी लैलूंगा एलपी पटेल के नेतृत्व में  सउनि जीपी बंजारे, सउनि विजय गोपाल, विभुति सिंग, अमरदीप एक्का, मयाराम राठिया, पुष्पेन्द्र मराठा, विरेन्द्र चन्द्रा एवं महिला आरक्षक शशिकला लकड़ा को महत्वपूर्ण  सफलता मिली ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here