कोरबा अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोविड-19 की गाइड लाइन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए फलदार एवं स्थानीय पौधे रोपे गए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एच.एन. कोसरिया ने कहा कि आज हमारी धरती में पारिस्थितिक तंत्र बुरी तरह प्रभावित है। केवल स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र या इकोसिस्टम ही जीव-जंतुओं एवं मनुष्यों के जीवनयापन की संभावनाओं को कायम रख सकता है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर आवासीय कॉलोनी स्थित इरेक्टर हॉस्टल परिसर में मुख्य अभियंता एच.एन. कोसरिया ने अपने हाथों से बादाम का पौधा लगाया। उनके साथ ही अतिरिक्त मुख्य अभियंता रजनीश जांगड़े, आलोक लकरा, रामजी सिंह, अब्दुल समद, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आर.के. तिवारी एवं अधीक्षण अभियंता संजय तिवारी द्वारा भी पौधे रोपित किए गए। सहा. प्रबंधक(पर्यावरण) संजय झा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह हरित क्षेत्र में हैं। विद्युत गृह ने बड़ी संख्या में फलदार एवं स्थानीय पौधे लगाकर आसपास को हरियाली से आच्छादित कर दिया है। पौधरोपण कार्यक्रम का संयोजन सहा.प्रबंधक(पर्यावरण) संजय झा द्वारा किया गया। पौधरोपण में सहयोग सिविल विभाग की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर केवीआर गिरीश, एसआर विश्वकर्मा, अमरलोक श्रीवास्तव, चिंतामणी तिवारी, बसंत शाहजीत, वंदना ठाकुर, बलराम यादव, दीपाली गुप्ता और दिप्ती नेताम उपस्थित रहीं।