बिलासपुर । शहर के तीन मुक्तिधाम में जल्द ही गैस चैम्बर शवदाह गृह स्थापना करने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसका निर्माण 1 करोड़ 24 लाख रुपए आएगा इसके लिए शुक्रवार को महापौर रामशरण यादव और निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने शहर के 3 मुक्तिधाम सरकंडा, मधुबन और भारतीय नगर का निरीक्षण किया गया। नगर निगम क्षेत्र के तीन मुक्तिधामों में विद्युत शवदाह गृह स्थापना के लिए एसईसीएल से डेढ़ करोड़ मांगे की थी जिसके बाद एसईसीएल ने राशि कर विधुत शवदाह गृह स्थापना करने कहा निगम अब इसका जल्द ही काम शुरू करने वाली हैं। मेयर यादव ने बताया शहर की बढ़ती आबादी के बीच मुक्तिधामों में शवों को जलाने की समस्या पहले से ही है। दूसरी ओर कोरोना काल में मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मुक्तिधामों में अधिक शव पहुंच जाने के कारण परिजनों को दाह संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी तो काफी समय लग जाता है। इन समस्याओं को दूर करने ही शहर के तीन मुक्तिधाम सरकंडा, तोरवा और भारतीय नगर में निगम ने विद्युत शवदाह गृह की योजना बनाई है। यहां विद्युत शवदाह गृह बन जाने से दाह संस्कार क्रिया में समस्या नहीं आएगी। इसके लिए एसईसीएल से राशि स्वकृति हो गई हैं। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। फिर कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों का सुरक्षित दाह संस्कार किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए तीनों मुक्तिधामों में अस्थि लॉकर की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें कोरोना प्रभावित मृतकों की अस्थियां रखी जाएंगी, जिसे बाद में उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता, अधीक्षण अभियंता नीलोत्पल तिवारी , कार्यपालन अभियंता सुब्रत कर एवं अन्य शामिल थे