Home छत्तीसगढ़ पुलिस का औचक सघन चेकिंग अभियान

पुलिस का औचक सघन चेकिंग अभियान

26
0

बिलासपुर । पुलिस द्वारा शहर में असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण)  रोहित कुमार झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों,शहर के थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर चलानी कार्यवाही की गयी।बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में शहर के नेहरू चौक, अग्रसेन चौक, मंगला चौक,गांधी चौक ,गुरुनानक चौक, पुराना बस स्टैंड चौक व महामाया चौक में राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में थाना प्रभारियों व टीम के साथ यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही की गयी।चेकिंग अभियान के दौरान तीन सवारी, बिना नंबर के वाहनों,मॉडिफ़ायड सायलेन्सर एवं अन्य आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर चलानी कार्यवाही की गयी साथ ही कोविड नियमों के उल्लंघन बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर भी चलानी कार्यवाही कर समझाईश दी गयी।आज की कार्यवाही में विभिन्न टीम द्वारा मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत लगभग 250 व कोविड-19 के उल्लंघन पर 75 लोगों पर चलानी कार्यवाही की गई इस प्रकार कुल 325 से अधिक लोगों पर के तहत लगभग 300 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई 7 वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने हिदायत दी गई साथ ही कोविड प्रोटकॉल के तहत मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईश दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here