भोपाल । मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त हो जाने के बाद छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा फीस वापस करने की मांग लगातार जोर पकडती जा रही है। इस मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से भोपाल एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में माशिमं के सचिव उमेश कुमार जो अपनी सुस्त कार्य प्रणाली की वजह से निजी स्कूल को संरक्षण देकर मानमानी करने दे रहे है ऐसे में उन्हें इस पद से हटा देना चाहिए एनएसयूआई मुख्यमंत्री से जल्द ही यह मांग भी करेगी। मालूम हो कि प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा रद्द कर वैकल्पिक परिणाम देने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं को लेकर मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से पूर्व में परीक्षा के नाम पर जमा शुल्क को वापिस किया जाना चाहिए। माशिमं की परीक्षा में हर साल लाखों परीक्षार्थी परीक्षा देते है। उनसे परीक्षा फीस माशिमं द्वारा वसूली जाती है। अब परीक्षा रद्द होने की स्तिथि में तमाम अभिवावकों को मंडल द्वारा परिक्षा फीस वापिस वापसी कर देना एक उचित निर्णय होगा । महामारी और लंबे लॉक डाउन के दौरान आर्थिक संकट का सामना कर रहे अभिवावकों के लिए जीवनयापन मे मददगार होगा।